हाजीपुर, अक्टूबर 13 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी दीपावली के मौके पर माता लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। इसके लिए कलाकार मूर्ति बनाने में दिन रात लगे हुए हैं। मालूम हो कि लगभग पिछले 50 वर्षों से पोस्ट ऑफिस चौक पर माता लक्ष्मी की मूर्ति एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना की जाती है। मूर्ति का निर्माण स्व. महावीर साह के वंशजों द्वारा डाकघर चौक निवासी के द्वारा किया जाता रहा है। दीपावली के मौके पर माता लक्ष्मी की भव्य पूजा अर्चना की जाती है। कल होकर मेले का भी आयोजन होता है। वहीं राजापाकर उत्तर टोला चौक पर भी ऐसे ही आयोजन किए जाते रहे हैं। जिसे देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे आते ...