हाजीपुर, जुलाई 24 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। पुस्तकालय भवन शनिचर हाट के परिसर में नि:शुल्क रोजगार एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन राजापाकर दक्षिणी पंचायत के उप सरपंच मनीष राय ने किया। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग युवक एवं युवतियां उपस्थित हुई। एनजीओ के तत्वाधान में और युवा जंक्शन द्वारा आयोजित शिविर में टाटा मोटर्स, वेस्टर्न, फ्यूजन, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, सुजुकी आदि कंपनियों ने भाग लिया। कुशल प्रबंधक राजनिरंजन ने बताया कि नि:शुल्क रोजगार एवं परामर्श शिविर में कुल 52 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें टाटा मोटर्स में 14 अभ्यर्थी चयनित हुए। वेस्टर्न कंपनी में 12 फ्यूजन कंपनी में 13 पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी में दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ। सभी चयनित अभ्यर्थियों को युवा जंक्शन में 21 लोगों का रोजगार कौशल प्रशिक्षण दिया ...