हाजीपुर, सितम्बर 4 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजस्व महाअभियान के अंतर्गत बुधवार को बखरी बड़ाई पंचायत के बनबीरा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में शिविर सह कैंप का आयोजन किया गया। पंचायत के रैयत व जमाबंदी धारी अपने-अपने आवेदन भरकर शिविर में जमा किया। मौके पर मौजूद सीओ गौरव कुमार व राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी ने शिविर में आए लोगों को राजस्व महाअभियान के तहत चलाए जा रहे। विभिन्न कार्यों को बताया एवं कहा कि जो भी रैयत का खाता खेसरा रखवा नाम में गड़बड़ी है। वे प्रपत्र में भरकर साक्ष्य के साथ शिविर में जमा करें। उनका ऑनलाइन जमाबंदी को सुधार किया जाएगा। वहीं जिन रैयत जमाबंदी की मृत्यु हो गई है। उनके बाद जीवित उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी करने के लिए उत्तराधिकार नामांतरण परपत्र भरकर साक्ष्य के साथ जमा करें। मृतक व्यक्ति के नाम हटाकर उनके ...