हाजीपुर, अगस्त 18 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजस्व महाअभियान के तहत प्रखंड के सभी हल्का में राजस्व कर्मचारियों व उनके टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सभी पंचायत में एक-एक टीम बनाई गई है। जिसमें उक्त पंचायत के हल्का कर्मचारी पंचायत सचिव विकास मित्र किसान सलाहकार सहित अन्य पंचायत कर्मी शामिल हैं, जो रैयतों के घर-घर जाकर प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं। जिसमें रैयतों को खाता खेसरा रकवा सुधार हेतु प्रपत्र में विवरण देना है जो भी उनके खतियान में गलती है। उसे सुधार वही उत्तराधिकार नामांतरण के लिए जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी के नाम से जमाबंदी कराया जाना है। इसके लिए आवेदन भर कर रैयत शिविर में जमा करेंगे। बंटवारा नामांतरण हेतु जिन रैयत के मृत्यु...