हाजीपुर, नवम्बर 28 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय राजापाकर के सभागार में गुरूवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत कर्मी सभी विभाग के पंचायत कर्मियों से पिछली बैठक में दिए गए टास्क की समीक्षा की गई। बैठक में अंचलाधिकारी गौरव कुमार भी उपस्थित हुए। उन्होंने सभी पंचायत कर्मियों से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सड़क निर्माण व सरकारी भवन निर्माण के लिए भूमि से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि जहां सरकारी भूमि में भवन बनाने हैं। उसके लिए अंचल कार्यालय में आवेदन देकर एनओसी प्राप्त कर लें। वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना आवास योजना सहित ...