हाजीपुर, जुलाई 18 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय राजापाकर के परिसर में गुरुवार को लम्पी बीमारी टीकाकरण का राजापाकर दक्षिणी पंचायत से शुरू हुआ। उद्घाटन पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ.गौरी शंकर विद्यार्थी व पशु चिकित्सालय डॉ.अदिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनेक पशुओं को लम्पी बीमारी का टीका दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक डॉ.गौरीशंकर विद्यार्थी ने कहा कि यह निःशुल्क टीका है। प्रखंड के सभी पंचायत के पशुपालक यह टीका आवश्य लगवाएं। यह बीमारी मनुष्य में चेचक जैसी बीमारी की तरह होता है। गाय के शरीर में ज्यादातर यह बीमारी होती है। पशुओं के पूरे शरीर में लाल लाल फोड़े हो जाते हैं व तेज बुखार आता है। जानवर खाना छोड़ देता है। सात दिनों तक यह तेजी से फैलता है। उसके बाद धीरे-धीरे कम हो जाता है। ज्यादा होने पर स्...