हाजीपुर, अप्रैल 21 -- राजापाकर। संवाद सूत्र डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत हर टोले परिवार व सेवा अभियान के तहत दलित महादलित टोले में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। राजापाकर के बेरई, नारायणपुर बुजुर्ग, बिलंदपुर, बैकुंठपुर, बाकरपुर, जाफरपट्टी, पंचायतों की दलित महादलित टोले में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला सशक्तिकरण शराबबंदी दहेज प्रथा, उन्मूलन बाल विवाह निषेध, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोशाक योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं लोगों ने जन्म मृत्यु, जॉब कार्ड, आवास योजना सहित विभिन्न योजना से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। वहीं कई आवेदनों का मौके पर निपटारा किया गया। शिविर में प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र का भी मौके पर वितरण किया गया। बेरई ...