हाजीपुर, मई 1 -- राजापाकर। संवाद सूत्र जीविका कार्यालय के सौजन्य से राजापाकर उत्तरी पंचायत के भाथादासी चौक व राजापाकर हाई स्कूल चौक के आगे तीनमोहानी चौक पर नीरा काउंटर खोले गए। जिसका उद्घाटन प्रखंड जीविका के बीपीएम राजकुमार साह, सीसी नेहा कुमारी, बीके गायत्री कुमारी, बीआरपी प्रभात कुमार एवं सीईडब्लु रमेश पासवान के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर बीपीएम राजकुमार साह ने बताया कि नीरा पेय पदार्थ स्वास्थ्य वर्धक है। इसमें कैल्शियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। इसके सेवन से आदमी स्वस्थ रहता है। सभी लोग इस भीषण गर्मी में नीरा पेय पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं। यह नीरा काउंटर जीविका द्वारा खोला गया है, ताकि बेरोजगार अपनी जीविकोपार्जन कर सकें। प्रखंड के अन्य पंचायत में भी चौक चौराहों पर नीरा काउंटर खोले जाएंगे। वही बीपीएम ने कहा कि जीविका...