हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर स्थित पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली प्रखंड मुख्यालय के राजापाकर बाजार, डाकघर चौक, शनिचर हाट चौक, कुशवाहा चौक, भुवनेश्वर चौक होते हुए विभिन्न चौक-चौराहे का भ्रमण किया। बच्चें हाथों में तखक्तियां लिए विभिन्न नारे भी लगा रहे थे। जिसमें वोट देकर कर्तव्य निभाएं लोकतंत्र को मजबूत बनाएं वोट देने जाएंगे। अपना कर्तव्य निभाएंगे वोट है हमारा अधिकार करो ना इसे बेकार पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे शामिल हैं। वही जागरूकता रैली में हाथों में तख्तिया लिए बच्चों के नारे से चौक चौराहे के लोग बच्चों की बातों को गंभीरता से सुन रहे थे और प्रेरित हो रहे थे। रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी व मतदाता जागरूकता रैली के ...