हाजीपुर, फरवरी 11 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आवास विहीन लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टैग का कार्य आवास सहायक द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि नए आवास योजना नीति के तहत जिन महिला और पुरुष का मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना हुआ है। उनके ही घरों का आवास योजना की सूची में नाम डालने के लिए जिओ टैग किया जाएगा। पहले आवास योजना के लाभार्थी जॉब कार्ड पंचायत रोजगार सेवक को आवेदन देकर बनाने का कार्य करेंगे। तदोपरांत जॉब कार्डधारी के घरों का आवास सहायक द्वारा जिओ टैग किया जाएगा। तभी उनका नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल होंगे। वहीं पंचायतों में जॉब कार्ड एवं जिओ टैग के नाम पर घूम रहे दलालों से सावधान रहें। इस कार्य के लिए कोई र...