हाजीपुर, सितम्बर 9 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर दक्षिणी पंचायत के शनीचर हाट चौक स्थित जनता पुस्तकालय के परिसर में सोमवार को राजस्व महाअभियान के अंतर्गत शिविर लगाया गया। मौके पर दर्जनों रैयतों ने अपने-अपने प्रपत्र भरकर जमा किए। जिन लोगों को प्रपत्र नहीं मिला था उनके बीच प्रपत्र का वितरण किया गया। शिविर में सीओ गौरव कुमार व राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी ने कैंप में आए जमाबंदी धारी को आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में बताया। जिसमें जमाबंदी में त्रुटि सुधार हेतु प्रपत्र भरकर शिविर में जमा करने का निर्देश दिया। वहीं उत्तराधिकार नामांतरण के लिए जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से प्रपत्र में जमाबंदी खाता खेसरा रकवा भरकर आवेदन करने की बात कही। बंटवारा नामांतरण में आपसी सहमति के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जम...