हाजीपुर, दिसम्बर 15 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने महुआ थाना के द्वारा अंचल द्वारा विभिन्न कार्यों में प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत व लगुरांव बिलंदपुर पंचायत में सहयोग नहीं करने पर आक्रोश व क्षोभ किया है। मालूम हो कि राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों में दो पंचायत नारायणपुर बुजुर्ग व लगुरांव विलंदपुर पंचायत महुआ थाना क्षेत्र में पड़ता है और तीन पंचायत मीरपुर पताढ रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई व बेरई पंचायत सराय थाना क्षेत्र में पड़ता है। आठ पंचायत राजापाकर थाना क्षेत्र में पड़ता है। अंचल कार्यालय राजापाकर में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद निवारण शिविर में नारायणपुर बुजुर्ग व लगुरांव विलंदपुर पंचायत के विभिन्न लोग शिविर में आते हैं जिसमें दो पक्षों में विवाद होने पर महुआ थाने को कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी ...