हाजीपुर, मई 25 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर थाना परिसर में शनिवार को पूर्व की तरह भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अंचलाधिकारी गौरव कुमार एवं संचालन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया। शिविर के संचालन में प्रधान लिपिक प्रमोद राय, अमीन विकास कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्रशेखर कुमार व पुलिस कर्मियों ने सहयोग किया। शिविर में कई भूमि विवाद से संबंधित फरियादी अपने-अपने कागजात लेकर पहुंचे। कई वादों का दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया। शिविर में एक पक्ष के कृष्ण कुमार पांडे पिता जगदेव पांडे व दूसरे पक्ष के जितेंद्र पांडे पिता कमल पांडे दोनों निवासी ग्राम हरपुर मुकुंद दोनों पक्षों के बीच दखल कब्जा को लेकर विवाद था। किंतु दूसरे पक्ष के अनुपस्थित रहने पर नोटिस देकर अगले शिविर में आने को कहा गया। वही एक पक्ष के अमि...