हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटाया जा रहा है। शुक्रवार को राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के रानीपोखर चौक,बेलकुंडा चौक,शनिचर हाट चौक, कुशवाहा चौक, हाई स्कूल चौक सहित विभिन्न पंचायतों के चौक-चौराहे पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर शिक्षण संस्थानों के पोस्टर सहित सभी तरह के पोस्टर को अंचल कर्मियों व अंचल गार्ड द्वारा हटाया गया। प्रखंड के सभी हल्का में तैनात राजस्व कर्मचारी के द्वारा भी अपने-अपने हल्का में चौक-चौराहे दुकानों सड़कों पर लगे पोस्टर बैनर को हटाने का कार्य किया जा रहा है। राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद क...