हाजीपुर, नवम्बर 5 -- राजापाकर‌‌‌,संवाद सूत्र। आगामी 06 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत स्थित भलुई कॉलेज परिसर में मंगलवार को मतदान सामग्री का वितरण किया जाना था। लेकिन सामग्री का वितरण नहीं किया गया। इस संबंध में आरओ सह महनार डीसीएलआर मेघा कश्यप से पूछे जाने पर बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कल सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री एवं इवीएम का वितरण किया जाएगा। ऐसा राजापाकर प्रखंड ही नहीं पूरे जिले में कहीं भी आज मतदान सामग्री का वितरण नहीं किया गया है। वही चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर जीवन बाबू (आईएस केरला) ने मंगलवार को भलुई पंचायत स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और निर्वाचन कार्य में लगे विभिन्न पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने भलुई डिस्प...