हाजीपुर, नवम्बर 29 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर कृषि कार्यालय बसरा के परिसर में किसानों को गेहूं का अनुदानित बीज का जोर शोर से वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद मौर्य ने बताया कि जो किसान रजिस्ट्रेशन करवाएं हुए हैं एवं बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है। उनकी भूमि की रकवा के अनुसार अनुदानित बीज का वितरण किया जा रहा है। 40 किलो के प्रति बैग पर किसानों से अनुदान काट कर एक हजार रुपया लिया जा रहा है। अभी रवि महाअभियान के तहत ज्यादातर किसान खेतों में रबी की बुआई कर रहे हैं, इसलिए वे महंगे दर पर बाजार से बीज नहीं लें। बिहार राज्य बीज निगम द्वारा अनुदानित दर पर गेहूं की अच्छी वैरायटी डीबीडब्ल्यू 220 का वितरण किया जा रहा है। यह गेहूं का बीज मोटा एवं लंबा दाने में है। किसान इसे 2 किलो प्रति कट्ठा की मा...