चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड के लांडूपदा पंचायत क्षेत्र के ग्राम राजापरोम में पीएम आवास प्लस 2.0 में नया लाभुकों का आवास सर्वे चल रहा है। इस मौके पर मुखिया कुश पूर्ति ने कहा है प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण योजनाएं हर गरीब वर्ग को आवास देना हैं, जो अभी तक आवास नही मिला है वैसे लाभुकों को चयन करके जियो टैग के माध्यम से पंजीकृत किया जा रहा है और सभी गांव में सर्वे किया जाना है। पंचायत सचिव शेखर उरांव ने कहा की गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को प्राथमिकता देते हुए सभी वर्गो को सर्वे किया जाना है। सर्वे में आधार कार्ड, बैंक पास बुक, जॉब कार्ड एवं मोबाईल नम्बर जरुरत लग रहा है। इस मौके पर सर्वे में पंचायत सहायक कंचन प्रधान, ग्राम मुंडा मानकी पूर्ति, वार्ड सदस्य, मधु पूर्ती,सुरेश चन्द्र पूर्ति, चुम्बरू पूर्ती, राउतु पूर्ती आदि मौ...