छपरा, अगस्त 18 -- प्राथमिकी दर्ज, आधा दर्जन नामजद , पुलिस जांच में जुटी मशरक। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गांव निवासी अशोक कुमार साह व उनके भतीजा के साथ राजापट्टी रेलवे स्टेशन से बाइक से घर लौटने के दौरान कट्टा का भय दिखा मारपीट कर छह युवकों ने लूटपाट की। जख्मी अशोक कुमार साह ने मशरक थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि छपरा से रात में आठ बजे राजापट्टी स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपने भतीजा अभिषेक कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बर्फ फैक्ट्री के पास आधे दर्जन लोगों ने कट्टा का भय दिखा रोक मारपीट कर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर कट्टा के बट से मार जख्मी कर सोने का चेन , 1150 रूपये नकद छीन लिये। भतीजा भागकर गांव में फोन किया तब गांव के लोग दौड़ते हुए आए तो सभी भाग गए। बेहोशी की हालत में...