वाराणसी, सितम्बर 12 -- रोहनिया। संवाद। राज्यकर विभाग की टीम ने गुरुवार को राजातालाब में एक किराना, तंबाकू और पान मसाला व्यवसायी के प्रतिष्ठान और गोदाम में छापेमारी की। टीम को प्रतिष्ठान में ढाई लाख रुपये के अघोषित किराना उत्पाद मिले, जबकि मकान से कुछ दूर पर गोदाम में भी करीब 25 लाख रुपये के अघोषित पान मसाला और तंबाकू जब्त किए गए हैं। देर रात तक राज्यकर विभाग की कार्रवाई जारी रही। टीम ने व्यापारी के पिछले वर्षों के जीएसटी रिटर्न की जांच की। जिसमें आंकड़ों की हेराफेरी सामने आई। व्यापारी ने खरीद बिक्री के रजिस्टर में भी गड़बड़ी की और नगद भुगतान करके कर चोरी की। अधिकारियों के अनुसार कार्यवाही पूरी होने पर और ज्यादा अघोषित सामान मिल सकते हैं और बड़ी कर चोरी की आशंका है। टीम के अनुसार व्यवसायी अपने घर में प्रतिष्ठान का संचालन करता है। कार्रवाई ...