वाराणसी, सितम्बर 1 -- रोहनिया। राजातालाब थाना क्षेत्र के मातलदेई चौराहे पर रविवार रात दो दुकान व एक घर में चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। एक ही रात में तीन जगहों पर चोरी होने से हड़कंप मच गया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजातालाब पुलिस । मातलदेई चौराहे पर अमित कुमार सिंह की अंडा रोल की दुकान है।चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखा दो सिलेंडर चूल्हा व बर्तन उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी प्राप्त हुई ।इसी प्रकार उन्हीं के बगल में बीज दवा की दुकान रविंद्र कुमार सिंह निवासी घमहापुर हरदतपुर ने खोल रखी थी। उनके यहां ढाई हजार रुपए नगर व बीज व खाद के समान चोर उठा लें गये।वहीं, चोरों ने चूड़ी के दुकान में भी हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर लोगों ने राजातालाब पुलिस चौकी क्षेत्र की मातलदेई पुलिस को दिया । घटना की सूचना पा...