वाराणसी, जून 28 -- रोहनिया (वाराणसी), संवाददाता। राजातालाब रानी बाजार स्थित किला से दो दिवसीय ऐतिहासिक रथयात्रा मेले की शुरुआत काशी राजपरिवार के प्रतिनिधि अनंत नारायण सिंह ने शुक्रवार को प्रभु जगन्नाथ का रथ खींचकर की। उसके बाद राजातालाब के रानी बाजार होते हुए भैरवनाथ मंदिर पर जाकर रथ रुका। वहीं श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। रथयात्रा के दौरान रास्ते भर लोग हर-हर महादेव के उद्घोष कर रहे थे। मोहनसराय, राजातालाब, रानीबाजार, कचनार, बीरभानपुर, भैरवनाथ, गंगापुर, गंजारी, जक्खिनी, मिर्जामुराद रोहनिया आदि आसपास के गांवों के लोगों का हजूम शामिल रहा। भैरवनाथ पहुंचकर कुंवर अनंत नारायण ने भगवान की पूजाकर ब्राह्मण को दक्षिणा देकर लौटे। इसके बाद जनसामान्य ने दर्शन-पूजन आरंभ किया। सुबह से ही लोगों का समूह आसपास के बाग-बगीचों में बाटी चोखा पकाने में लग ग...