रांची, मार्च 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। राजाडेरा जंगल में गुरुवार को लगी आग से हजारों पेड़-पौधे झुलस गए। दो दिनों से राजाडेरा जंगल में लगी आग पर बुधवार को ग्रामीणों ने काबू पाया। गुरुवार को फिर से आग लग गई जो शासनबेड़ा गांव तक पहुंच गई। इससे बड़ी संख्या में पक्षियों के घोंसले जलने से उनके बच्चे मर गए। अगलगी की सूचना मिलते ही साहसी युवक महावीर महतो और बबलू महतो राजाडेरा जंगल पहुंचे। वहीं शासनबेड़ा गांव की कुछ महिलाएं भी आग बुझाने पहुंची। लगातार चल रही तेज हवा के कारण रेस्क्यू अभियान में परेशानी हो रही है। महावीर महतो ने बताया कि महुआ चुनने के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी। आग पर काबू नहीं पाया गया तो शासनबेड़ा गांव जलने की आशंका है। ग्रामीमों के लगभग 50 एकड़ क्षेत्रफल में आग लगी है। इस आगलगी में शासनबेड़ा गांव के 20 एकड़ में ल...