रांची, नवम्बर 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि प्रखंड के राजाडेरा गांव में गुरुवार को आयोजित रास जतरा मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के दर्जनों गांवों के खोड़हा नाच दल अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक वेशभूषा के साथ नाचते-गाते हुए मेला स्थल पर पहुंचे। मुख्य अतिथि पारसनाथ उरांव ने कहा कि रास जतरा मेला आपसी प्रेम-सौहार्द और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा लगाया जा रहा यह मेला हमारी परंपरा को दर्शाता है। मेले में चंदनकियारी का साड़हा नाच दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मौके पर मुखिया सीमा देवी और जानकी देवी, मेला समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह, सचिव दीपक महतो, बालेश सिंह, प्रकाश सिंह, रामपोदो सिंह, रमेश महली, महावीर महतो, मोतीराम मुंडा और जनक महतो, जागेश्वर सिंह, पवन सिंह, मुकेश महतो, अक्षय सिंह, भरत लोहरा आदि मौजूद ...