हरिद्वार, नवम्बर 10 -- राजाजी टाइगर रिजर्व में सफारी संचालित करने वाले जिप्सी चालकों के लिए इको टूरिज्म के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए प्रभावी ढंग से काम करने जैसे विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य चालकों में पर्यावरण संरक्षण, जिम्मेदार पर्यटन और बेहतर संवाद कौशल के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यशाला का आयोजन राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला और चिल्लावाली रेंज में किया गया। कार्यशाला का संचालन राजेश भट्ट ने किया। इस दौरान एथिकल नेचर वॉचिंग, सफारी बियॉन्ड टाइगर्स एंड लेपर्ड्स, आर्ट ऑफ स्टोरी टेलिंग इन नेचर और सफारी के दौरान क्या करें और क्या न करें जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...