हरिद्वार, नवम्बर 15 -- राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत चीला पार्क के गेट शनिवार को पर्यटकों के लिए औपचारिक रूप से खोल दिए गए। लंबे समय से सफारी का इंतजार कर रहे प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला। पार्क प्रशासन की ओर से परंपरागत विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गेट खोले गए। इसके बाद सुबह से ही जिप्सियों की आवाजाही शुरू हो गई। सभी ने संयुक्त रूप से आगामी सीजन को पर्यटकों के लिए सुरक्षित, आकर्षक और व्यवस्थित बनाने का संकल्प भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...