लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल के 11 पदों के लिए मंगलवार को नामाकंन पत्रों की बिक्री हुई। इस दौरान चुनाव अधिकारी रामशंकर राजपूत व गोपाल गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष,वरिष्ठ महामंत्री कोषाध्यक्ष, मीडिया मंत्री, संगठन मंत्री प्रचार मंत्री का चुनाव होना है। इस दौरान कुल 122 नामांकन पत्र बिक्री हुई। इसके अलावा 120 नामांकन पत्र जमा हुए। इस दौरान लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...