लखनऊ, सितम्बर 11 -- राजाजीपुरम में बिजली के तार की चपेट में आकर युवक के घायल होने के मामले में दोषी उपकेंद्र परिचालक (टीजी-2) कर्मचारी विशाल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि निलंबित कर्मचारी को पाल तिराहा उपकेंद्र से संबंद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि बंद लाइन में विद्युत प्रवाह हुआ अथवा नहीं, इसकी जांच अपट्रॉन डिवीजन व परीक्षण के अधिशासी अभियंता को सौंपी गई है। साथ ही विद्युत सुरक्षा निदेशालय को जांच के लिए पत्र लिखा गया है। हालांकि जिस व्यक्ति को करंट लगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मंगलवार को ओल्ड राजाजीपुरम में बिजली तार की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...