लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजाजीपुरम में पार्किंग की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के सदस्यों ने नगर निगम के जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि ई-ब्लाक मार्केट, राजाजीपुरम में वी-मार्ट तथा सिटी कार्ट तथा टिकैतराय तालाब स्थित वी-मार्ट के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि राजाजीपुरम भवन सं.-ई-3086 के पीछे बने पार्क को अवैध रूप से कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एमआईएस चौराहे से टेम्पो स्टैण्ड तथा एमआईएस चौराहे से पोस्ट आफिस राजाजीपुरम जाने वाले नाले की सफाई कराई जाए। इसके अलावा व्यापारियों को हाउस टैक्स म...