लखनऊ, मार्च 6 -- राजधानी में शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत कार्य कराया जाएगा। राजाजीपुरम ई-ब्लॉक, यूपीआईएल और जीटीआई उपकेंद्र के गणेशगंज, खुर्शीदबाग, बशीरतगंज, मोतीनगर, हुसैनगंज व अमीनाबाद के अमानीगंज में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। लालबाग के नूरमंजिल अस्पताल में भी इसी अवधि में बिजली नहीं आएगी। मौजमनगर, ठाकुरगंज के मिरनशाह बाबा, तंबाकू मंडी, चौपटिया, तोपखाना, सज्जाद बाग, ताल कटोरा, टुड़ियागंज और विक्टोरिया में भी बिजली नहीं आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...