दरभंगा, मई 8 -- तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के राजाखड़वार निवासी शिवनाथ यादव, शत्रुघ्न यादव व जीवछ यादव के मवेशी व आवासीय घरों में गत छह मई की देर रात आग लग जाने से एक गाय बुरी तरह झुलस गई। आग में दो भैंस, छह बकरी एवं आवासीय घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, शिवनाथ यादव की एक भैंस एवं तीन बकरियां आग में झुलसकर मर गईं। शत्रुघ्न यादव की एक भैंस व तीन बकरियां आग में झुलसकर मर गईं। जीवछ यादव की एक गाय बुरी तरह आग में झुलस गई। आग बुझाने एवं घर से भैंस निकालने के दौरान शिवनाथ यादव बुरी तरह झुलस गया। उसे तारडीह में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया। अग्निपीड़ितों ने सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...