रांची, सितम्बर 6 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजाउलातू में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पिटाई कर उसका हाथ बांध दिया। घटना शनिवार की शाम चार बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मुर्गा बेच रही एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जब लोगों ने उसे खदेड़ा तो वह ग्रामीण कुलेश कुमार के घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद सभी ग्रामीण मौके पर जुटे और उसे बाहर निकालकर पूछताछ की। ग्रामीण जब उससे उसका नाम और पता पूछने लगे तो वह ठीक से बता नहीं पा रहा था। इसके बाद उसका हाथ बांधकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...