पलामू, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले पंडवा कस्बे में रविवार को कोयला का व्यवसायिक उत्पादन शुरू होगा। केंद्र सरकार से आवंटित राजहरा नॉर्थ कोल माइंस में फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड उत्पादन शुरू करेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम रविवार को दिन के 11 बजे कोल माइंस का उदघाटन करेंगे। कंपनी के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह और राजीव शेखर ने शनिवार को मेदिनीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस उदघाटन कार्यक्रम सहित अन्य जानकारी दी। राजीव कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार स्तर से नियत समय दस माह के अंदर उत्पादन शुरू होने जा रहा है। पलामू जिला सहित राज्य के विकास के लिए यह शुभ संकेत है। इस कोल ब्लॉक से सरकार को लगभग 100 करोड़ रुपये के राजस्व मिलेगा। साथ ही प्रत्यक्ष व...