नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली। ड्रीम 11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने कहा है कि नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के कारण समूह के राजस्व में 95 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि, कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी की आशंका से इनकार किया है। कंपनी ने कहा कि अब वह फैनकोड, ड्रीमसेटगो, ड्रीम गेम स्टूडियो और ड्रीम मनी जैसी खंड कंपनियों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी। ड्रीम स्पोर्ट्स ने बयान में कहा कि हम कृत्रिम मेधा (एआई) और 'क्रिएटर इकनॉमी' द्वारा संचालित एक बेहतरीन भारतीय खेल कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...