हजारीबाग, जुलाई 9 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के उपायुक्त के साथ राजस्व संबंधी विषयों पर समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में भूमि हस्तांतरण, भूमि अधिग्रहण, बंदोबस्ती, लीज, दाखिल-खारिज एवं अन्य राजस्व मामलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त ने जिलेवार लंबित प्रकरणों की स्थिति का अवलोकन करते हुए संबंधित उपायुक्तों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित किया जाए।आयुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों का निष्पादन आम जनता से सीधे जुड़ा विषय है, इन मामलों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया। मामलों के निष्पादन में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बरती जाए और सभी कार्य ...