पूर्णिया, मई 17 -- धमदाहा, एक संवाददाता।बिशनपुर पंचायत में राजस्व हाट के निर्माण से तीन दर्जन गांव के 3000 लोगों को स्वरोजगार करने के लिए बाजार उपलब्ध हो गया है। सप्ताह में दो दिन लगने वाले इस हाट में दर्जनों किसान के साथ-साथ छोटे व्यापारी की खरीद-बिक्री का कार्य सुगमता से कर रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग से मिली राशि के सहयोग से मनरेगा द्वारा बिशनपुर पंचायत में राजस्व हाट का निर्माण किया गया है। 73 लाख 31 हजार 4 सौ 80 रुपए के लागत निर्मित 200 फीट लंबा 180 फीट चौड़ा इस हाट का निर्माण किया गया है। मुखिया उषा देवी ने बताया कि हाट के बीचोंबीच रंगोली बनायी गयी है। हाट के बाहर मिथिला पेंटिंग एवं बेहतरीन रंगाई की गई है। हाट में14 दुकान एवं एक गोदाम बनाया गया है। जीएस सीट से छतनुमा दुकान निर्माण कराया गया है जो 5400 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। ...