देवघर, सितम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, राजस्व संग्रहण से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिया। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता ने राजस्व, परिशोधन पोर्टल, पीजी पोर्टल, सीपी ग्राम्स के अलावा जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत भूमि हस्त...