बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- राजस्व से संबंधित विभागों में पैसा जमा करने में हो रही परेशानी अभी पूर्ण रूप से नहीं काम कर रहा रेन्वयू मैनजमेंट सिस्टम जमीन निबंधन का काम धीमा, लोगों को हो रही परेशानी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। ऑन लाइन गर्वनमेंट रिसिप्ट एकाउंट सिस्टम के ठप होने के बाद नई तकनीक (आरएमएस) रेन्वयू मैनजमेंट सिस्टम को लाया गया है। ताकि राजस्व से संबंधित विभागों के कार्यो में तेजी आ सके। राजस्व विभाग के अधिकारियों की मानें तो आरएमएस सिस्टम भी पूर्ण तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसके कारण राजस्व से संबंधित विभागों को ई-चलान बनाने (जेनरेट) में परेशानी हो रही है। 20 दिन पहले जीआरएएस सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गयी थी। 12 दिनों के बाद इसे ठीक किया गया। लेकिन, उसके बाद भी यह ठीक से काम नहीं कर रहा। तक उसके स्थान पर नई तकनीक आरएमएस से राजस्व विभा...