अररिया, अगस्त 11 -- 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व सेवा महाअभियान महाअभियान के सफल संचालन और अनुश्रवण के लिए डीएम ने जारी किया आदेश जिला, अनुमंडल, अंचल और हल्का स्तर पर हुआ मॉनिटरिंग सेल का गठन घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति, आवेदन प्रपत्र और पम्पलेट का करेंगे वितरण अररिया, संवाददाता बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व सेवा महाअभियान के सफल संचालन और अनुश्रवण के लिए डीएम अनिल कुमार ने आदेश जारी कर जिला, अनुमंडल, अंचल और हल्का स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है। जिला स्तर पर समिति में वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला बंदोबस्ती पदाधिकारी/अपर समाहर्ता/उप विकास आयुक्त, नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व प्रशाखा और पदाधिकारी के रूप में जिला जनसंपर्...