कोडरमा, सितम्बर 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में 18 सितंबर से चल रहे राजस्व सेवाओं के शिविर का समापन आज होगा। इस शिविर में दाखिल-खारिज, रसीद, जमाबंदी एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। अंचल अधिकारी सारांश जैन ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को राजस्व कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक निर्धारित तिथियों पर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों ताकि उनके लंबित कार्य समय पर पूरे किए जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...