मऊ, मई 3 -- मऊ। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को दीवानी न्यायालय के सभागार में प्री-ट्रायल बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला जज ने आगामी दस मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में राजस्व सम्बंधी मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मामलों का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त लोक अदालत में आपसी सुलह- समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने आमजन से अपील करते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों के त्वरित निस्तारण का एक सुनहरा अवसर है। जिसके माध्यम से धन एवं समय की बचत होती जनपदवासी इस अवसर का लाभ प्राप्त कर...