रामगढ़, जुलाई 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राजस्व संबंधित कार्यों को लेकर शनिवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कार्यालय कक्ष में बैठक की। इस दौरान राजस्व संग्रहण कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आंतरिक संसाधन, उत्पाद, खनन, परिवहन, विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अब तक की गई उपलब्धि की जानकारी ली। वहीं उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित जिला व अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारियों को बैंक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर तीव्र गति से मामले निष्पादित करने की बात कही। आईटी मैनेजर वेदांत कुमार के ने अंचलवार विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने ...