दरभंगा, नवम्बर 20 -- दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक बुधवार को हुई। आयुक्त ने सर्वप्रथम तीनों जिलों के नीलाम पत्र से संबंधित लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्पादित सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से पोर्टल पर अपलोड किया जाए तथा शेष लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वारंटों से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने तीनों जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में और अधिक तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के लिए निजी बस स्टैंड के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर प्र...