कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व संग्रह की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व शाखा, आपदा प्रबंधन, नीलाम पत्र, अभिलेखागार एवं भू-अर्जन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने वन विभाग, नगर परिषद झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा, परिवहन, खनन, भू-राजस्व, उत्पाद, वाणिज्य कर, कृषि बाजार समिति, नाप-तौल और सहकारिता अंकेक्षण समेत सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभागीय वार्षिक लक्ष्यों के अनुरूप 100 प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित करें। राजस्व शाखा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अंचलवार म्युटेशन, सुमोटो म्युटेशन, सक्सेशन म्युटेशन, भूमि नापी और दाखिल-खारिज से संबंधित लंबित मामलों...