कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में राजस्व एवं उससे संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्पाद, निबंधन, परिवहन, वन प्रादेशिक, वाणिज्य कर, नगर परिषद, खनन, सहकारिता, मत्स्य, विद्युत विभाग समेत विभिन्न इकाइयों द्वारा राजस्व संग्रह की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संग्रह राज्य की आर्थिक मजबूती का आधार है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित करने और इस संदर्भ में अद्यतन रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राजस्व मामलों की समीक्षा के दौरान 30 दिन एवं 90 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल-खारिज, म्युटेशन, भूमि सीमांकन, ई-कोर्ट ...