सीवान, फरवरी 22 -- सीवान, एक संवाददाता। जिले में बिजली का बिल बकाया रखनेवालों के खिलाफ बिजली कंपनी सख्ती से पेश आ रही है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में एक-एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सीवान (शहरी) में प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ कुमार को प्रतिनियुक्त किया है। वहीं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सीवान (ग्रामीण) में आईटी मैनेजर पंकज कुमार, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मैरवा में कार्यालय अधीक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव व विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रघुनाथपुर में एकाउंट ऑफिसर रजनीश मोहन को नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक अपने-अपने अवर प्रमंडल में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...