पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पूर्णिया प्रमंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी छह परिवहन कार्यालयों में कटिहार ने लक्ष्य की प्राप्ति में अब तक सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। जबकि दालकोला कार्यालय राजस्व वसूली के मामले में प्रमंडल भर में सबसे फिसड्डी रहा है। कटिहार जिला ने निर्धारित कुल वार्षिक लक्ष्य की 94 प्रतिशत उपलब्धि बीते नवंबर महीने में कर ली थी। दालकोला परिवहन कार्यालय ने नवंबर महीने तक निर्धारित कुल वार्षिक लक्ष्य के अनुपात में महज 23.56 प्रतिशत राजस्व का ही संग्रह किया है। इससे बेहतर प्रदर्शन आरटीए कार्यालय पूर्णिया का रहा है। यहां निर्धारित कुल वार्षिक लक्ष्य के ऐवज में 28.23 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। वहीं निर्धारित कुल वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध पूर्णिया ने 67.81, अररिया ने 66.19 प्...