जामताड़ा, मई 8 -- राजस्व संग्रहण को लेकर डीसी में पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक दिए निर्देश - बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल एवं वाणिज्य कर के संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का डीसी ने दिया निर्देश जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व संग्रहण एवं अन्य बिंदुओं से संबंधित समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी विभागों कार्यालयों के लक्ष्य के विरुद्ध वार्षिक राजस्व वसूली की समीक्षा किया। इस क्रम में उन्होंने वैसे सभी विभागों जिनका चालू वित्तीय वर्ष में वार्षिक एवं मासिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली कम रहा है उस पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने का नि...