सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व, नीलामपत्रवाद, खनन टास्क फोर्स, आंतरिक संसाधन तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को हुई। इस दौरान अंतर्विभागीय समस्याओं को लेकर विभागवार व योजनावार विस्तृत समीक्षा की गयी। अंतर्विभागीय मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर स-समय समाधान करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया ताकि विकास कार्यों को तेजी दी जा सके। गति प्रदान की जा सके। बैठक में सबसे पहले राजस्व विभागों से संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के विरुद्ध वसूली की समीक्षा की गई। सभी राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों को वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए निर्धारित किए गए वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत राशि वसूली करने का सख्त निर्देश दिया गया। बहरहाल, डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बैठक में उपस...