जहानाबाद, सितम्बर 2 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे राजस्व महाअभियन के तहत पंचायतो मे शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पांच जगहो पर शिविर आयोजित की गई। नगर पंचायत मखदुमपुर के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर मे शिविर लगाया गया। शिविर मे भारी संख्या मे लोग पहुंचे थे। इसके अलावे मलाठी, मकरपुर, सुगांव और सोलहंडा पंचायत मे शिविर लगाया गया। रैयत लोग जमीन से संबंधित आवेदन जमा करा रहे थे। लोगो को संबंधित फार्म पहले ही घर-घर पहुंचाया गया है। जिसके आलोक में सुधार के लिए लोग दस्तावेज लगाकर आवेदन जमा कर रहे हैं। राजस्व पदाधिकारी आयसा अलफिया ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन लगान रसीद में प्लॉट सुधार के लिए दे रहे हैं। इसके अलवे जमाबंदी, बटवारा, रकबा सुधार, लगान सुधार से संबंधित आवेदन भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न शिविरो के माध्यम ...