चतरा, जुलाई 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय राजस्व शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांव से भूमि से संबंधित करीब एक दर्जन मामले आए। जिसमे आधा मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। जबकि कई मामले का निष्पादन को ले प्रक्रियाधीन में लाया गया है। अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर 30 जुलाई तक आयोजित होगा। शिविर में पंजी टू की शुद्धिकरण,नामांतरण, दाखिल खारिज,बटवारा,मापी, राजस्व रसीद,जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित मामले का निष्पादन किया जाएगा। जबकि वैसे मामले जिसका निष्पादन तत्काल नहीं हो पाएगा उसे प्रक्रियाधीन में लाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। जबकि समस्या से संबंधित आवश्यक कागजात साथ में लाने की अपील किया है। शिवि...